Uncategorized

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘अय्यर भाई’ कमाते है लांखो, BMW की करते है सवारी,लेकिन बस इस चीज़ की है कमी

आप सभी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो के ‘अय्यर भाई’ को तो जानते ही हैं, जिनकी बेहद खूबसूरत पत्नी हैं जिनका नाम बबीता जी है । गोकुलधाम सोसाइटी के साइंटिस्ट मिस्टर अय्यर को फैंस बड़ी संख्या में पसंद करते हैं। जेठालाल से उनका लड़ना झगड़ना हो, चिढ़ना हो या बबीता जी की हां में हां मिलाना हो, फैंस को उनका हर रूप पसंद आता है।

Taarak Megta Ka Ooltah Chashmah के 'अय्यर भाई' कमाते है लांखो, BMW की करते है सवारी,लेकिन बस इस चीज़ की है कमी

तनुज महाशब्दे तारक मेहता शो में अय्यर भाई का असली नाम हैं। तनुज शो में अपने South Indian किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते हैं कि उनके कुछ फैंस जानते ही नहीं कि वह साउथ इंडियन नहीं बल्कि महाराष्ट्र के हैं। तनुज तारक मेहता शो के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। ‘अय्यर भाई’ इस शो के जरिए लाखों में कमाई करते हैं। तनुज की अर्निंग की बात की जाए तो इस शो के एक एपिसोड को शूट करने का तनुज 50000 रुपए लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तनुज की नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर है।

BMW की सवारी है पसंद

जानकारी के अनुसार तनुज महाशब्दे के पास चमचमाती BMW 3 गाड़ी भी है। ‘अय्यर भाई’ की तरह तनुज के पास सब कुछ है। लेकिन बबीता जी जैसी पत्नी का अभी उनके जीवन में आना बाकी है। जी हां, 45 साल के तनुज महाशब्दे अभी कुंवारे हैं, उनकी शादी नहीं हुई है। ‘अय्यर’ ने बताया था- कि वह जहां भी जाते हैं सब यही पूछते हैं कि बबीता जी कैसी हैं? कोई ये नहीं कहता कि ‘अय्यर भाई आप कैसे हैं?’

तनुज के पास चमचमाती BMW 3 कार भी है। ‘अय्यर भाई’ की तरह तनुज के पास सब कुछ है। लेकिन बबीता जी जैसी पत्नी का अभी उनके जीवन में आना बाकी है। जी हां, 45 साल के तनुज महाशब्दे अभी कुंवारे हैं, उनकी शादी नहीं हुई है। ‘अय्यर’ ने बताया था- कि वह जहां भी जाते हैं सब यही पूछते हैं कि बबीता जी कैसी हैं? कोई ये नहीं कहता कि ‘अय्यर भाई आप कैसे हैं?’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button