भारतहेल्थ

कोरोना फैलने की रफ़्तार दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में,ये हैं वो चार राज्य जहाँ कोरोना मचा रहा तबाही

भारत में कोरोना संक्रमण जैम कर तबाही मचा रहा है । प्रतिदिन यहाँ हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। ब्लूमबर्ग के कोरोना वायरस ट्रैकर की माने तो दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से कोरोना भारत में फैल रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले सप्ताह 20% मामले बढ़े हैं और इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 1.4 मिलियन से अधिक पहुँच गई हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 1.3 अरब लोगों के देश में संक्रमण 1.43 मिलियन तक पहुंच गया है, जिसमें 32,771 मौतें शामिल हैं।

सोमवार को रिकॉर्ड 50,000 के करीब मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत पॉज़िटिव मरीजों की संख्या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत से ज्यादा मामले अमेरिका और ब्राजील में हैं। भारत में सबसे तेजी से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से मामले सामने आ रहे है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, रविवार को दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में 515,472 नमूने लिए गए हैं।

दरअसल टेस्टिंग के मामले में भारत और ब्राज़ील का टेस्टिंग रेट सबसे खराब है। भारत में प्रति 1,000 लोगों पर 11.8 टेस्ट किए जा रहे हैं वहीं ब्राज़ील में 11.9 टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं यूएसए की बात की जाये तो अमेरिका में प्रति 1,000 लोगों पर 152.98 टेस्ट किए जा रहे हैं और रूस में 184.34 टेस्ट किए जा रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49931 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 708 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14 लाख के पार चला गया है। बता दें कि कुल 14,35,453 कोरोना मरीजों में से 4,85,114 एक्टिव मरीज हैं और 9,17,568 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 32,771 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

2 Comments

  1. An impressive share! I’ve just forwarded this onto a friend who has been conducting a little
    research on this. And he in fact bought me breakfast due
    to the fact that I discovered it for him…
    lol. So let me reword this…. Thanks for the meal!! But yeah, thanks for spending some time to discuss this subject here on your internet site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button