गुप्तचर विशेष

IPL 2020 का होगा अलग अंदाज़ घर से होगी कमेंट्री,चीयरलीडर पर लिया गया ये फैसला

कोरोनावायरस के कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। दुनिया की सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट लीग 8 नवंबर तक चलेगी। टूर्नामेंट का अभी शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेंगी। आइए जानते हैं कि वे कौन-कौन से बदलाव हैं।

‘घर’ से होगी कमेंट्री : चौंकिए नहीं, कोरोनावायरस के कहर के कारण बीसीसीआई को ऐसा कदम उठाना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 3TC मैच में भी घर पर बैठ सफलतापूर्वक कमेंट्री की गई थी। उससे मैच के रोमांच पर भी कोई असर नहीं पड़ा था। यही वजह है कि बीसीसीआई ने भी अब घर पर बैठ यानी भारत से कमेंट्री करने का तय किया है। दरअसल, भारत से फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों के साथ यूएई रवाना होंगी। वहां खिलाड़ियों और स्टाफ को बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में रखा जाएगा। ऐसे में जब भारत से ही कमेंट्री संभव है, तो कमेंट्रेटर यूएई नहीं जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button