Uncategorized
छत्तीसगढ़ विधानसभा में 4 अगस्त से शुरू होगा कामकाज, 25 अगस्त से मानसून सत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 से 28 अगस्त तक होगा। खबर के अनुसार 4 दिन चलने वाले सत्र में सभी विधायक मौजूद रहेंगे। इसे देखते हुए विधानसभा सचिवालय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में 4 अगस्त से कामकाज शुरू करने का आदेश जारी किया है।

बता दें कोरोना लॉक दोयम के कारण 6 अगस्त तक कामकाज बंद रखने का आदेश था लेकिन अब 4 अगस्त से कामकाज की शुरुआत होगी। यह भी जानकारी हो की कोरोना संक्रमण की वजह से सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा और अध्यक्ष दीर्घा बंद रहेगी।
Tese are actually enormius iddas in about blogging. You
havve touched sme fastidious thinys here. Any waay kerp up wrinting.