बिग-ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त से लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा,इन कड़े नियमों के साथ 7 अगस्त से खुलेंगी दुकानें
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 6 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी मियाद कल यानि गुरुवार को समाप्त होने वाली है। ऐसे में 6 अगस्त के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, इसको लेकर भी चर्चा का बाजार गरम है।
अटकलें की मने तो छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इस बीच एक राहतभरी खबर ये सामने आ रही है कि छत्तीसगढ़ सरकार फिलहाल लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिन जिलों में 6 अगस्त तक का लॉकडाउन लगाया गया था, वहां अब लॉकडाउन की अवधि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस लिहाज से 7 अगस्त यानि शुक्रवार से बाजार फिर खुल जाएंगे।
हालांकि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद बाजारों के खुलने के समय और कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन कराना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित होगी। ऐसे में अब देखना ये होगा कि आखिर प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए क्या तरीके अपनाती है।
I really likke your blog.. very nice collrs
& theme. Didd you create thios weebsite yourself or didd you hiire spmeone to do itt forr you?
Plzz answer ack ass I’m looking to construct mmy own bloog and would like to finnd outt wheree u got thi from.
cheers