सीतापुर:- हम अक्सर ऐसा देखते है कि सत्ता में रहते लोगों के रिश्तेदार को किसी का डर नहीं होता। ताकत की हनक में ये लोग किसी से भी दुर्व्यवहार करने से नहीं चूकते,और अगर बात हो ग्रामीण इलाकों तो वहां इनकी ताकत और भी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला सीतापुर जिले के सोनतराई ग्राम पंचायत से सामने आया है जहाँ सरपंच पति ने सभा के दौरान पंच से दुर्व्यवहार,गाली- गलौज किया गया। बात यहीं नहीं रुकी बल्कि सत्ता के नशे में चूर सरपंच के पति ने पंच को मरने की भी धमकी दे डाली ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ग्राम पंचायत सोनतराई में 29 जुलाई को बैठक थी। जिसमे सरपंच, वार्ड पंच रामपाल कुरुज और अन्य लोग भी मौजूद थे। बैठक के दौरान रामपाल ने पंचायत में लगे स्ट्रीट लाइट और बोरवेल खनन से जुड़े कोटेशन और बिल की जानकारियां मांगी। अचानक वहां सरपंच का पति अनिल गुप्ता आ धमकाता है और रामपाल से दूर व्यव्हार करता है बात यहीं ख़त्म नहीं होती गुस्से में लाल सरपंच के पति ने पंच को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

SDM से हो चुकी है शिकायत
इस मामले सीतापुर के अनुविभागीय अधिकारी से भी शिकायत की गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के लिए ज्ञापन भी सौपा गया है।
Thanks for finaly writing about > ताकत के नशे में चूर
सरपंच का पति, पंचों को जान से मारने की
देता है धमकी – The Gupthar < Liked it!