बिग ब्रेकिंगभारत

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इंदौर का दबदबा कायम, लगातार चौथी बार फर्स्ट रैंक में शामिल

दिल्ली: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की घोषणा की गई. जिसमे मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने एक बार फिर बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. यह सर्वेक्षण रिपोर्ट पीएम मोदी ने ऑनलाइन कांफ्रेंस के माध्यम से जरी किया है, जो कि स्वच्छता सर्वेक्षण का पांचवा संस्करण है.

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला इंदौर एक एसा शहर बन गया है जो लगातार चौथी बार इस सूंची में अपना नाम दर्ज करा चूका है. दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला है. वही विजयवाड़ा, अहमदाबाद, राजकोट, भोपाल, चंडीगढ़, विशाखापत्तनम और वड़ोदरा क्रमशः टॉप टेन सिटी में अपना नाम दर्ज कराया है. 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है तथा महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.

Related Articles

One Comment

  1. What’s up i am kavin, its my first occasion to commenting anyplace, when i read this article i thought i could also make comment due to this good paragraph.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button