पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी बने रायपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष
रायपुर-(विक्रम प्रधान) आख़िरकार बड़ी जद्दोजहद के बाद बीजेपी रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के पद पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुहर लगा दी। पूर्व विधायक और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी को रायपुर शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। हालांकि इस पद के लिए कई बड़े दावेदार थे. तमाम नामों पर मंथन करने के बाद संगठन ने श्रीचंद सुंदरानी के नाम पर मुहर लगाई है । नई जिम्मेदारी मिलने के बाद श्रीचंद सुंदरानी और भी अधिक उत्साह -जोश में दिखे गुप्तचर डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी ने जो जवाबदारी दी है,उसे मैं पूरी इमानदारी से पूरा करूंगा,यह संघर्ष का समय है। सभी को इस वक्त एक साथ खड़े होकर संघर्ष करना होगा, जमीनी आंदोलन को बढ़ाने की रणनीति तैयार कर संगठन काम में जुटेगा. सुंदरानी ने कहा कि आगामी चुनाव में रायपुर की सभी सीटों पर बीजेपी की स्थिति मजबूत हो यह बड़ी चुनौती एवं प्रथामिकता होगी।
श्रीचंद सुंदरानी सिंधी सामाज के साथ प्रदेश के क़द्दावर नेता है चेंबर अॉफ कॉमर्स मे और व्यापारियों के बीच जो ताल-मेल सुंदरानी जी ने बनाई है , शायद ही प्रदेश के किसी अन्य नेता की हो। शहर के चारों विधानसभा में सिंधी सामाज का बहुत अच्छा दबदबा है , वैसे तो सुंदरानी परिवार पूरे छत्तीसगढ़ मे प्रसिद्ध है।सालों से सुंदरानी परिवार ने छत्तीसगढ़ी लोक-कला, संस्कृति और फ़िल्म को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने मे योगदान रहा है। संगठन के आला नेता बताते हैं कि रायपुर जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए बहुत से नाम पर चर्चा में थे. बड़े नेताओं की गुटबाजी की वजह से जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान करने में संगठन भी संकोच कर रहा था. आखिरकार सुंदरानी के नाम पर मुहर लगाई गई है।यह भी बड़ा कारण है, सुंदरानी संगठन खेमे के हैं और उनके नाम का ऐलान कर यह संदेश देने की कोेशिश की गई है कि गुटबाजी के परे संगठन जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता को जिम्मेदारी देगा। श्रीचंद सुंदरानी सभी साथ लेकर चलने में विश्वास रखते और बहुत एक्टिव भी है,रायपुर शहर में भाजपा एवं संगठन के बहुत लोकप्रिय नेता है।
I am not certain the place you’re getting your info, but good topic.
I needs to spend a while studying more or understanding more.
Thank you for fantastic information I was on the lookout for this info for my
mission.
Great post. I am experiencing a few of these issues as well..