गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

विशेष पुलिस महानिदेशक ने नक्सलियों को बैकफुट पर लाने के लिए की बैठक

गुप्तचर/रायपुर(विक्रम प्रधान )श्री अशोक जुनेजा विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन, छत्तीसगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर के इस सभा कक्ष में जिला पुलिस बल छसबल, आईटीबीपी के अधिकारियों का समीक्षा बैठक लिया गया ।बैठक में विगत वर्षों में घटित नक्सली अपराध एवं घटनाओं पर चर्चा के साथ-साथ ज़िले को क़ानून व्यवस्था एवं नक्सल उन्मूलन को लेकर योजनाओं एवं रणनीति की समीक्षा की गई।
Police Meeting
Police Meeting
आगामी दिनों में माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं नक्सलियों को बैकफूट पर लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । साथ ही अति नक्सल संवेदनशील राज्य मार्ग पल्ली -बारसूर- नारायणपुर सड़क मार्ग का अति शोध पूरा करने तथा क्षेत्र में शांति बहाल एवं विकास कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया ।
Police Meeting
इसके पश्चात DRG परिषद नारायणपुर पहुंचकर DRG के अधिकारीयों व कर्मचारियों से रूबरू होकर उनकी समस्या से अवगत होकर निराकरण करने निदेशित किया गया।तथा DRG के जवानों का इन संवेदनशील क्षेत्रों में नक्सल अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा अपनायी जा रही रणनीतियों के विरुद्ध विशेष सावधानी बरतने बताया गया तथा नक्सल विरोधी अभियान में ऊच्च मनोबल के साथ कार्य करने को सराहना करते हुए,जवानों को उत्साह वर्धन किया गया नारायणपुर भ्रमण के दौरान विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन के साथ श्री सुंदरराज पी.पुलिस महानिदेशक बस्तर रेंज, डॉक्टर संजीव शुक्ला उप पुलिस महानिदेशक कांकेर, श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ,श्री जयंत वैष्णव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं छल बल आइटीबीपी के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Related Articles

One Comment

  1. It iis nott mmy first time to visit this site, i amm visiting
    this wesbsite dailly and take pleasanmt dsta frim heree daily.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button