गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
विशेष पुलिस महानिदेशक ने नक्सलियों को बैकफुट पर लाने के लिए की बैठक
गुप्तचर/रायपुर(विक्रम प्रधान )श्री अशोक जुनेजा विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन, छत्तीसगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर के इस सभा कक्ष में जिला पुलिस बल छसबल, आईटीबीपी के अधिकारियों का समीक्षा बैठक लिया गया ।बैठक में विगत वर्षों में घटित नक्सली अपराध एवं घटनाओं पर चर्चा के साथ-साथ ज़िले को क़ानून व्यवस्था एवं नक्सल उन्मूलन को लेकर योजनाओं एवं रणनीति की समीक्षा की गई।

आगामी दिनों में माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं नक्सलियों को बैकफूट पर लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । साथ ही अति नक्सल संवेदनशील राज्य मार्ग पल्ली -बारसूर- नारायणपुर सड़क मार्ग का अति शोध पूरा करने तथा क्षेत्र में शांति बहाल एवं विकास कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया ।

It iis nott mmy first time to visit this site, i amm visiting
this wesbsite dailly and take pleasanmt dsta frim heree daily.