भारतीय जवानों ने किया छाती गर्व से चौड़ा करने वाला काम, जानने के लिए पड़े पूरी खबर…
नई दिल्ली 21 अक्टूबर theguptchar.com| किसी देश की सेना उस देश की शान होती है उनका हर कार्य प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रहित पर न्योछावर रहता है ऐसा ही एक कार्य भारतीय जवानों ने हाल ही में एक ऐसा कार्य किया है जिसकी चर्चा चहुँ ओर हो रही है दरअसल हाल ही में भारतीय जवानों ने भारत के सीमा के अंदर गलती से घुसे चीनी सैनिको को सह सम्मान उनके चाईनीज़ बॉर्डर पर छोड़ा ये पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे.
सूत्रों की माने तो चाईनीज़ सैनिक पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भटक गए थे,जिस पर समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी कि हिरासत में लेने के बाद भारतीय सेना ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए इस चीनी सैनिक को अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, खाना और गर्म कपड़े समेत अन्यि जरूरी चिकित्सा मदद मुहैया कराई और उन्हें सह सम्मान उनके स्थान पर छोड़ आए ऐसा कयास लगया जा रहा है कि वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया जिसकी बाद भारतीय सेना ने मानवता की नई मिशाल पेश की और उन्हें अतिथि की तरह रखा.
This web site truly has all of the information and facts I needed concerning this subject and didn’t know who to ask.