छत्तीसगढ़

जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बिलासपुर द्वारा ख़रगोश पालन

बिलासपुर/संभाग- जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बिलासपुर के सानिध्य मे अध्यक्ष महोदय श्री रामलाल जी राज के निर्देश अनुसार ग्राम बिलाडी़ मे किये गये संस्थागत खरगोश पालन का कार्य किया जा रहा है ।केंद्र से महिला आजिविका हेतू वितरण के लिए सुझाव प्राप्त हुआ है।

किसी भी संगठन को पशुपालन हेतू व अपने समुह व समुदाय की आजिविका सुनिश्चित करने हेतू खरगोश पालन करने कि इच्छुक संगठन 9754984504 पर तथा janhit cvs@gmail.com पर अपना सुझाव भेज सकतें है।प्राथमिकता पहले महिला समुहों का होगा।

ये निर्णय हमारे संस्थान के गवर्निंग बोर्ड में 50% महिलाओं की भागीदारी है तथा निर्णय मे भी इसलिए हम लोग आप सभी को जानकारी साझा कर थहे है।प्रमुख रूप से श्री मती शारदा सोनवान,श्री मति दशमूली जी, सुश्री ठकुरी राजवाडे जी,श्रीमती मधुसेन छुरा, गीता प्रजा पति,सांतरा यादव श्री नगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button