छत्तीसगढ़

तिल्दा नेवरा में माता का भव्य वंदन,भक्ति मे उमड़ा जनसैलाब

तिल्दा नेवरा नगर के  हृदय स्थल गांधी चौक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है हालांकि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते पंडाल को बहुत ही छोटा बनाया गया है और ज्यादा डेकोरेशन भी नहीं किया गया है .

लेकिन गांधी चौक पर पिछले कई वर्षों से बहुत ही पुरानी दुर्गा उत्सव समिति है जो दुर्गा पूजन का आयोजन लगातार करते आ रहा है इस दुर्गा पंडाल पर कोरोना वायरस के चलते शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए मास्क और सेनेट्रेईजर का प्रयोग किया जा रहा है एवं आरती के समय में भी सोशल डिस्टेंस का पालन समिति के द्वारा करते हुए यह आयोजन किया जा रहा है.

साथी इस समिति के द्वारा बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है पिछले वर्षों में लेकिन इस पर किसी भी प्रकार का कोई बड़ा कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है नगर में लगभग 100 से ज्यादा समितियां हैं लेकिन  इस वर्ष गिने चुने समिति यही दुर्गा जी का पंडाल लगाए हुए हैं इसमें मुख्य रूप से गांधी चौक नेवरा शहीद हेमू कलानी स्कूल ग्राउंड सिंधी कैंप है सिंधी कैंप के दुर्गा उत्सव में भी हर वर्ष बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित है.

Related Articles

One Comment

  1. Hi there! Thiis iis myy first visit too your blog!
    We aree a team of volungeers and starting a nnew initiative in a communioty iin thhe
    sasme niche. Your blog provided us vzluable information to work on. Youu have done a outstanding job!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button