आस्थागुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

डोंगरगढ़ में बनेगा भव्य ‘श्रीयंत्र’, केन्द्र सरकार खर्च करेगी 44.33 करोड़ रुपए

– 3 बार संशोधन के बाद मां बम्लेश्वरी पिल्ग्रिम एक्टिविटी सेंटर प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी,नवरात्रि के षष्ठी पर दिल्ली से आई खुशखबरी।
– योजना- प्रसाद योजना, जिसमें देश के 26 तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है।

रायपुर. नवरात्री के इस पावन अवसर पर केंद्र सरकार (central government) ने छत्तीसगढ़ सरकार (पर्यटन मंडल) के मां बम्लेश्वरी धाम, डोंगरगढ़ (dogargarh) में भव्य धार्मिक इमारत के प्रोजेक्ट (Sriyantra) को मंजूरी दे दी है। न सिर्फ मंजूरी बल्कि इसके लिए 44.33 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति भी षष्ठमी (नवरात्री के छठवें दिन, गुरुवार को) को जारी कर दी। इसके तहत 3 पहाडिय़ों के बीच तीर्थ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, पुस्तकालय, ध्यान केंद्र और एमपी थिएटर का निर्माण करवाया जाएगा। मगर, आकर्षण का केंद्र होगा इस इमारत के ऊपर बनने वाला ‘श्रीयंत्र’।

डोंगरगढ़ की तीन पहाडिय़ों के बीच 10 एकड़ में बनेगा ‘श्रीयंत्र’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि डोंगरगढ़ की 3 पहाडिय़ों जिनमें डोंगरगढ़, चंद्रगिरी और प्रज्ञागिरी पहाड़ी के बीच पर्यटन मंडल ने 10 एकड़ जमीन का चयन किया है। इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि इन तीनों पहाडिय़ों पर धार्मिक स्थल हैं। जिन पर पहुंचकर बनने वाली इमारत श्रीयंत्र की तरह दिखाई देगी। गौरतलब है कि पर्यटन मंडल ने दिसंबर 2019 में इस प्रोजेक्ट को तैयार किया था। जिसे 3 बार केंद्र सरकार ने कुछ संशोधन करने के लिए वापस किया। मगर, पर्यटन मंडल ने अंत: तक हार नहीं मानी और हर बार केंद्र के अनुसार संशोधन कर प्रजेंटेशन दिया। सूत्रों के मुताबिक विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री से बात की थी। पर्यटन सचिव ने दिल्ली में प्रजेंटेशन दिया था।

क्या है प्रसाद योजना
इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के 26 धार्मिक तीर्थ स्थलों का चयन किया है। जिसे पर्यटन के लिहाज से भी विकसित किया जाना है। इनका धार्मिक महत्व के साथ-साथ पर्यटन महत्व को स्थापित करना है। गौरतलब है कि यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र प्रोजेक्ट है जिसे प्रसाद योजना में शामिल किया गया है।

ऐसी ही भव्य इमारत
पर्यटन मंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो ड्राइंग-डिजाइन तैयार किया गया है, वह बहुत ही भव्य है। इसके तीन माले में कुछ इस प्रकार की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

भू-तल- यहां प्रसादी की व्यवस्था होगा। यहीं पर खान-पान की व्यवस्था होगी।

प्रथम तल- तीर्थ यात्रियों के ठहरने का पूरा प्रबंध होगा। साथ ही धार्मिक ग्रंथों, किताबों से संपूर्ण पुस्तकालय होगा।

द्वितीय और तृतीय तल- इसमें ध्यान केंद्र बनाया जाएगा, जहां हजार से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकेंगे। सबसे ऊपर श्रीयंत्र नुमा आकृति होगी, जो गगनचुंबी होगी।

यह भी शामिल- मां बम्लेश्वरी मंदिर की सीढिय़ों पर पर्यटन सुविधाएं, पार्र्किंग, तालाब का सौंदर्यीकरण, श्रृद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र की व्यवस्था होगी।

पर्यटन से जुड़ेगा डोंगरगढ़-

यह प्रोजेक्ट पर्यटकों को आकृषित करने के लिए बनाया गया। अब तक यह धार्मिक केंद्र के रूप में ही विख्यात है, मगर अब यह पर्यटन केंद्र के लिए भी जाना जाएगा। या इस धार्मिक पर्यटन केंद्र भी कहा जा सकता है। इस प्रोजेक्ट से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

यह हम सबके लिए बहुत खुशी की बात है और बड़ी उपलब्धि है कि केंद्र सरकार ने राज्य के इस प्रस्ताव को मंजूुरी दे दी है। इसके लिए 43.33 करोड़ रुपए स्वीकृत भी कर दिए हैं।
इफ्फत आरा, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल

Related Articles

One Comment

  1. Wrute more, thatgs all I have to say. Literally, itt seems ass though yoou reljed onn tthe
    video tto maoe your point. You definitely knjow what youre talking about, why wwaste your intelligenfe on just posting videos too youur site whn you cold be giving uus something informkative to read?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button