गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगभारत

कमलनाथ को बड़ा झटका,राज्य में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उप-चुनाव (Madhya Pradesh By Election 2020) में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamak Nath) पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों (Revoked The Star Campaigner Status Of Kamal Nath) से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने कमलनाथ पर यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने पर की है।

चुनाव आयोग के कमलनाथ पर लिए गए फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने कोर्ट जाने की बात कही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई के लिए मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग के खिलाफ कमलनाथ को स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किए जाने के खिलाफ अदालत का रुख किया है।

चुनाव आयोग की सलाह का कमलनाथ ने किया बार बार उल्लंघन
शुक्रवार को चुनाव आयोग ने जारी अपने आदेश में कहा कि कमलनाथ के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें लगातार आ रही थीं। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को बार-बार चेतावनी दी। इसके बावजूद कमलनाथ ने चुनाव आयोग की सलाह की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन किया। जिस पर चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए आदर्श आचार संहिता के अनुच्छेद एक और दो के तहत कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की है।

बता दें, बीजेपी नेता इमरती देवी को ‘आइटम’ बोलने के बाद कमलनाथ ने एक अन्य सभा में शिवराज सिंह को ‘नौटंकी कलाकार’ भी कहा था।

मध्य प्रदेश उपचुनाव में प्रचार कर सकेंगे कमलनाथ
चुनाव आयोग ने कहा कि अब कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में अधिकारियों द्वारा कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, कमलनाथ मध्य प्रदेश उपचुनाव में प्रचार कर सकेंगे, लेकिन इसका खर्चा पार्टी नहीं, प्रत्याशी को देना होगा।

कमलनाथ को चुनाव आयोग ने दी थी हिदायत
बता दें, चुनाव आयोग ने इससे पहले आइटम वाले बयान पर कमलनाथ से जवाब मांगा था। जिसके जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। तब इमरती देवी के खिलाफ ‘आइटम’ शब्द का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नसीहत भी दी थी।

Related Articles

2 Comments

  1. Thanks for your personal marvelous posting! I certainly enjoyed reading it, you could be a great author.I will ensure
    that I bookmark your blog and will often come back someday.
    I want to encourage you to definitely continue your great work,
    have a nice weekend!

  2. Admiring the persistence you put into your blog and detailed information you provide.
    It’s good to come across a blog every once in a while that
    isn’t the same unwanted rehashed material. Fantastic read!
    I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button