भोपाल . देश के मध्य प्रदेश राज्य से अजीबो गरीब खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ युवक अचानक आपे से बाहर हो गया और प्रेमिका के ऊपर गोली चला दी घटना राज्य के धार जिले की बताई जा रही जहाँ एक युवक युवती के में प्यार में पागल में इस कदर डूब गया कि शादी का कार्ड देखकर उसने महिला पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी.
महिला कांस्टेबल को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. मामला एक तरफा प्यार का प्रतीत होता है. दरअसल, धार पुलिस की महिला कांस्टेबल की शादी होने वाली है. जिसके चलते वह अपनी शादी के कार्ड बांट रही थी. इसी दौरान उस युवक से महिला कांस्टेबल की मुलाकात हुई. उस युवक ने जब महिला कांस्टेबल की शादी का कार्ड देखा तो वह आपा खो बैठा.
आरोपी ने थाने की महिला कांस्टेबल पर गोली चला दी. गोली लगने से महिला लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी. इसके बाद आरोपी वहां से भागा नहीं बल्कि उसने खुद को भी गोली मार ली. वो भी खून से लथपथ वहीं गिर पड़ा.
It’s hard to come by experienced people for this topic, but you sound like you know
what you’re talking about! Thanks
What’s Going down i am new to this, I stumbled upon this I have found
It absolutely helpful and it has helped me out loads.
I am hoping to give a contribution & assist different users like its helped me.
Great job.