छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

जनवरी से शुरू हो सकती है लोकल ट्रेन, जानिए कैसे मिलेगी टिकट

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। जल्द ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे लोकल ट्रेन शुरू करने जा रहा है।

इससे पहले भी अगस्त महीने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदेश में लोकल ट्रेन सेवा शुरू की थी, लेकिन यात्रियों की कमी की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। अब इस ट्रेन सेवा को दोबारा शुरू करने की तैयाही शुरू हो गई है।

जनवरी में हो सकता है परिचालन
लोकल ट्रेन (Local trains) का परिचालन जनवरी के अंत में या फरवरी के शुरुआत में शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस बारे में विचार करने के लिए अफसरों की एक टीम का गठन किया है।

टीम देशभर के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर रखे हुए है। फिलहाल राजधानी रायपुर से केवल 40 जोड़ी ट्रेन ही वर्तमान में संचालित है।

local train
local train

इन ट्रेनों का संचालन जल्द
रायपुर से दल्लीराजहरा
रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस

दोनों ही ट्रेनों को यात्री न मिलने की वजह से बंद कर दिया गया। रायपुर से दल्लीराजहरा की ट्रेन कांकेर के दूरदराज इलाकों को जोड़ती है। इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई थी।

ऐसे होगी बुकिंग
रेलवे इस समय एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों के लिए पहले से ही रिजर्वेशन कराने की आवश्यकता पड़ती है। रोजाना ट्रेनों में सफर कर हजारों लोग राजधानी में नौकरी करने या फिर दूसरे कई कामों से आते रहते हैं। ऐसे लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी भारी पड़ रही है।

यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रेन में कम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचते थे अब उन्हें भारी भरकम किराया चुकाना पड़ रहा है। अनारक्षित टिकट काउंटर को भी पूरी तरह से रेलवे की तरफ से बंद कर दिया गया है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकल ट्रेन के शुरू होने से टिकट की सुविधा पहले की तरह ही शुरू की जा सकती है।

Related Articles

3 Comments

  1. I am now nnot certain the place you are getting your info, but great topic.
    I must spend a while studying more orr understanding more.
    Thank you for wonderful information I used to bee in search of this info for my mission.
    webpage

  2. Or later transactions are performed to further hide the Bitcoin taken. If your goal is simply
    to cover yourr Bitcoin deal with from involved buddies or sellers.
    Initially, these puurchases wdre facilitated directly between buyers and
    sellers by way oof web boards like Bitcoin Talk. Where seellers oor hackers use them to hide
    where their Bitcoins have come from. We solely use crytocurrency
    to support anonymous currencies. A Bitcin Tumbler is an effective and reliable
    tool to use. Dark Web Bitcoin Mixers have been a significant first step in private Dark Web transactions.
    They let yoou proceed utilizing Bitcoin inn a safe
    and non-public manner. Blockchain analytics has seen a serious shift from folkjs utilizing
    Bitcoin Mixers to more private wallets getting used in the past few years.
    And doesn’t reflect the actual amount being despatched, and knowledge like IP
    addresses isn’t logged. And the sender that won’tbe used again, the quantity of the transaction is vague.

    Check out my blog: Binance referral

  3. I’m not certain where you’re getting your info, however great topic.
    I must spend a while learning much more or figuring
    out more. Thank you for great info I was on the lookout for this information for
    my mission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button