सूरजपुर: जहां देश में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के साथ मनुष्य आगे बड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हैवानियत वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक बेटी के जन्म पर उसके ही पिता और दादा ने पटक-पटक मासूम की जान ले ली। जी हां हम बात कर रहे है झिलमिली थाना क्षेत्र की जहां पर एक विभत्स घटना सामने आई है। सगे पिता और दादा ने दूध मुंही बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं बच्ची की मां ने अपने ही पति, ससुर व सास पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढे : तुमगांव के एक होटल में चल रहा था Sex Racket, छापेमारी में तीन लड़कियों समेत 6 गिरफ्तार
00 क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़सरा के पतेरा पारा में बीती रात दूध मुंही बच्ची की हत्या से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि पतेरा पारा निवासी राजेंद्र साहू की बेटी सुशीला साहू का गांव के ही युवक संतोष साहू से प्रेम संबंध था। बाद में दोनों दांपत्य जीवन में बंध गए। कुछ महीनों बाद इस जोड़े को पुत्री की प्राप्ति हुई, लेकिन प्रेम संबंध से बना ये संबंध परिजनों को ही खटक रहा था, और बाद में युवती को उसके ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करने लगे। बीती रात उसकी एक माह की बच्ची को उसके ही पिता संतोष साहू और दादा कमलेश साहू ने पटक-पटक कर मार डाला। वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को मृतक की मां ने दी, इस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पकडने निकल पड़ी। पुलिस को आते देख दो आरोपी भागने की कोशिश करने लगे। जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा।
यह भी पढे : पत्रकारिता विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नहीं दी कर्मचारी- शिक्षकों को तनख्वाह, अकाउंट में मात्रा 8 हजार रुपए
Pretty! This has been a really wonderful post.
Thanks for providing this info.
здесь вы узнате все необходимое
об астрологии