पीएम जन आरोग्य और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अतंर्गत E Card नि:शुल्क प्रदाय
गरियाबंद. जिले में आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के समस्त पात्र मरीजों का आयुष्मान भारत.प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉण्खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अतंर्गत पात्रतानुसार ई.कार्ड बनाकर नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है।
इसके अतंर्गत पंजीकृत समस्त शासकीय संस्थाओं जिला चिकित्सालय गरियाबंद समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौन्दकेरा, कोचवाय, खड़मा, अमलीपदर, उरमाल, झरगांव, रसेला, कोपरा, कोसमी, पिपरछेड़ी, पाटसिवनी, मड़ेली, पाण्डुका, जामगांव एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में ओपीडी एवं आईपीडी उपचार की सुविधा मिलेगी।
यदि कोई किसी भी बीमारी को लेकर उपरोक्त चिकित्सालय में जाते हैं, तो अपना आधार कार्डएराशन कार्ड एवं मोबाईल नंबर साथ लेकर जाने से आपका योजनातंर्गत ई.कार्ड बनाकर दिया जाएगा। तो देर न करें और अगर आप किसी भी बीमारी को लेकर सर्दी, खासी को लेकर अस्पताल जा रहे हैं तो अपना आधार कार्ड एराशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर जरूर साथ लेकर जाएं।
| Oi, você também está usando o wordpress como plataforma do seu site ?
Eu sou novo no mundo do blog, mas estou tentado a criar o
meu próprio. Você aprendeu alguma codificação html para fazer seu próprio
blog? Qualquer ajuda seria muito útil! |Olá , depois
de ler este incrível post também estou feliz em compartilhar meus conhecimentos com amigos
. https://www.e-inscricao.com/vitanobis/vitanobis-funciona-o-que-e