मनोरंजन

बांद्रा में अपना घर देखने पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का कपूर फैमिली से मुलाकात आज कल आम बात हो गयी है। वहीं नीतू कपूर भी आलिया को बहुत पसंद करती हैं। रणवीर और आलिआ की शादी को लेकर कई तरह की चर्चा भी है। ग्लैमर के गलियारों में ये चर्चा भी तेज है कि दोनों जल्द ही शादी रचा सकते हैं। आपको बता दें कि आजकल ये जोड़ी रोज ही साथ नज़र आती है। ऐसे में ये दोनों सितारे बांद्रा में अपने अंडर कंस्ट्रक्शन घर को देखने पहुंचे थे।

ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों सितारे यहां शिफ्ट होने वाले हैं। इन दोनों के आने के बाद नीतू कपूर भी वहां पहुंची। इस दौरान रणबीर ने नीली शर्ट और कार्गो पैंट पहना हुआ था, जबकि आलिया ने व्हाइट टॉप और ब्लैक बूट में बेहद ग्लैमरस लग रहीं थीं। आलिया की एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें वह प्लॉट का मुआयना करती दिख रही हैं।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डॉयरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है और इसमें आलिया, रणबीर, अमिताभ बच्चन के साथ- साथ एक्टर नागार्जुन भी नजर आएंगे।

Related Articles

3 Comments

  1. Everyone loves what you guys are usually up too. This type of clever work and coverage!
    Keep up the awesome works guys I’ve incorporated you guys to my own blogroll.

  2. Superb post but I was wanting to know if you could write a litte more on this topic?
    I’d be very grateful if you could elaborate a little bit further.
    Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button