लाइफस्टाइल

खरीदना है सेकेंड हैंड स्मार्टफोन, तो बातों को ध्यान में रखना है बेहद जरूरी

अब फोन इतने सस्ते और बेहतर आने लगे हैं कि लोग-बाग सेकंड हैण्ड फोन की तरफ कम झुकाव रखते हैं, पर फिर भी इसकी अपनी मार्किट है.
पर इसमें आपको सावधानियां अवश्य ही रखनी चाहिए.

सेकंड हैंड स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन ट्राई करने से ज्यादा बेहतर है कि वन टू वन मीटिंग करें.
खासकर तब, जब ऑनलाइन खरीददारी के लिए सामने कोई बड़ी वेबसाइट ना हो, और फोन पर आपको वारंटी न मिल रही हो. इसी प्रकार से जब आपको फोन मिलता है, तो उसे कम से कम 20 मिनट चलाएं. चूंकि चलाने पर फोन की कमियों का आपको पता चल सकता है. साथ ही उसे रिसेट और ऑन करके भी जरूर देखें.

इसी दरमियां आप फोन के स्क्रैच और टूट-फूट को भी चेक कर सकते हैं.
इसी कड़ी में सबसे जरूरी है आईएमइआई नंबर को मैच करना.
जी हाँ! IMEI नंबर को ओरिजिनल बिल से मैच करना ज़रूरी है.
फोन का आईएमइआई नंबर चेक करने के लिए *#066# डायल करने पर स्क्रीन पर आईएमइआई नंबर आ जाएगा, जिसे आपको सुरक्षित कर लेना चाहिए.

Web Title: second hand smartphone tips

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button