मनोरंजन

बिग बॉस: 14 लाख रुपये के साथ राखी सावंत हुईं विनर की दौड़ से बाहर

टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14 का फिनाले शुरू हो चुका है। वहीं, फिनाले शुरू होते ही राखी सावंत विनर की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। दरअसल, बिग बॉस ने फाइनलिस्टों के सामने एक ऑप्शन रखा था। घर के अंदर दाखिल हुए एक्टर रितेश देशमुख ने 14 लाख रुपये का एक सूटकेस फाइनलिस्टों के सामने रखा और कहा जो इस सूटकेस को लेगा वो शो के बाहर हो जाएगा और राखी ने 14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं।

राखी के शो से बाहर होने के बाद अब शो के इस सीजन के खिताब की लड़ाई रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, निक्‍की तंबोली और एली गोनी के बीच होगी। बता दें, शो के इस सीजन के विनर का नाम भी बहुत जल्द हम सबके सामने होगा। अब से बस कुछ ही घंटे में ये साफ हो जाएगा कि इस बार बिग बॉस 14 का खिताब कौन अपने नाम करने वाला है। वहीं, शो के प्राइज मनी को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन में विनर को एक ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्राइज मनी को लेकर एक बात और सामने आई है कि हाल ही के एक एपिसोड में एटीएम टास्क के दौरान राखी सावंत ने खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए प्राइज मनी में से 14 लाख रुपए दांव पर लगा दिए थे। ऐसे में, राखी सावंत सुरक्षित तो हो गईं, लेकिन विनिंग अमाउंट में 14 लाख रुपए कट गए थे। इस हिसाब से देखा जाए तो शो के विनर को 36 लाख रुपए ही मिलने हैं, लेकिन अब तक यह बात साफ नहीं है कि विनिंग अमाउंट से 14 लाख कंटेंगे या नहीं।

 

Web Title: Bigg Boss-14 Finale

Related Articles

One Comment

  1. Hey there! I simply wish to give you a huge thumbs up for the
    excellent info you have got right here on this post. I’ll be returning to
    your web site for more soon.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button