गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग

10 फ़ीट नीचे गिरी लिफ्ट, पूर्व CM कमलनाथ थे सवार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक हादसे में बाल बाल बचे हैं। खबरों के अनुसार मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि घबराहट की वजह से कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई और फिर उनका अस्पताल में ही ब्लड प्रेशर चेक कराया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली है। इतना ही नहीं सीएम ने इंदौर के कलेक्टर को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि कमलनाथ इंदौर के एक निजी अस्पताल के लिफ्ट में सवार थे और उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी लिफ्ट में थे तभी अचानक से 10 फीट ऊंचाई से लिफ्ट नीचे गिर पड़ी थी। बताया जा रहा है कि लिफ्ट गिरने की एक वजह ओवरलोड हो सकता है।

लिफ्ट के अचानक 10 फीट नीचे से दरवाजे लॉक हो गए और लगभग 10 से 15 मिनट बाद बमुश्किल औजार ढूंढ कर लिफ्ट का लॉक खोला गया। इस दौरान कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व में जीतू पटवारी और विधायक विशाल पटेल के अलावा कई नेताओं समेत सुरक्षाकर्मी शामिल थे। हालांकि कमलनाथ सहित सभी सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक और लापरवाही है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

Web Title: Former Cm Kamalnath Panic Due To Lift Breakdown

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button