वारदात

जब बागपत में ग्राहक के लिए आपस में भिड़े दुकानदार, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल

यूपी के बागपत जिले में कुछ इसी तरह का सीन देखने को मिला। बीच सड़क पर शुरू हुई दो पक्षों की लड़ाई में सभी एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे। सबसे ज्यादा लंबे बाल वाला व्यक्ति लोगों पर भारी पड़ा। दो पक्षों में शुरू हुई लड़ाई के बाद दोनों तरफ के समर्थकों ने एक दूसरे को जमकर पटकनी दी। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने करीब छह लोगों को हिरासत में लिया है।मामला बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। दरअसल नगर की ऊन वाली मार्किट में नव दुर्गा व दुर्गा के नाम से पासपास ही दो चाट की दुकान है। सोमवार को दोनों दुकानों के दुकानदारों में ग्राहक बुलाने को लेकर दो चाट विक्रेताओं में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। सरेआम बाजार में लाठी-डंडे चलने से भगदड़ मच गई।

दुकानों के शटर बंद हो गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। संघर्ष में कई लोग लहु-लुहान हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक -दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Bagpat Fight

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button