भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत ।
भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत ।
गुप्तचर/विक्रम प्रधान
मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में केंद्र बिंदू पिछड़ी जाति: सोनी
पिछ्ड़ो का उथान ही हम कार्यकर्ताओ का प्रथम लक्ष्य: सुनील चौधरी
प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
रायपुर। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में कोई केन्द्र बिन्दू है तो व पिछडीें, अनुसूचित जाति व जनजाति ही है। जो मोदी सरकार की संबंधित समाजों के उत्थान समतामूलक समाज की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमें गर्व है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जिन्होंने राजनीति में पिछड़ों के विकास को ही अपना प्राथमिक लक्ष्य मान रखा है। जिस वजह से आज देश में न सिर्फ राष्ट्रवाद की और बल्कि एक सामाजिक समरसता युक्त समाज की ओर निरन्तर बढ़ रहा है। उक्त बातें अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने एकात्म परिसर में आयोजित बैठक में जिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पिछड़ो के विकास को ही राष्ट्र का विकास मानकर चलना है। श्री सोनी ने सभी जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय ले बेहतर कार्य कर अपने दायित्वों के साथ पूरी निष्ठायुक्त निर्वहन की शुभकामनाएं दी। बैठक को ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील चैधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणी की टीम में इस दफे पिछड़ों के उत्थान और लोकतंत्र में सक्रिय हिस्सेदारी को लक्ष्य बनाकर कार्य करने वालों युवा तुर्क शामिल हुए हैं। इसलिए में गारंटी के साथ कह सकता हूॅ मोदी जी का राष्ट्रीय नेतृत्व व भाजपा की प्रांतीय मार्गदशकों के सहयोग के साथ हम पिछड़ी जातियों को उसका संविधान सम्मत अधिकारी दिलाने मे सफल होंगे। क्योंकि हम सभी कार्यकर्ताओं का प्राथमिक लक्ष्य पिछड़ी जातियों का उत्थान और समतामूलक समाज की रचना है। कार्यक्रम का संचालन ओबीसी मोर्चा महामंत्री अखिलेश कश्यप ने जबकि आभार प्रदर्शन ओबीसी मोर्चा महामंत्री यादराम साहू ने किया। बैठक के पूर्व सभी ओबीसी कार्यकर्ताओें ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी का ढोल नगाड़े व फटाखे से कार्यालय में जोरदार स्वागत किया। बैठक में ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु साहू, प्रदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन उपारकर, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष-अशोक सिन्हा, विशेष बघेल, संतोष साहू, महामंत्री-अखिलेश कश्यप,यादराम साहू, मंत्री-राकेश सोनकर,राजा रजक, सोनिया साहू, कोषाध्यक्ष-राजु गोस्वामी, सहकोषाध्यक्ष-पंकज प्रधान प्रचार-प्रसार-कुशल गिरी गोस्वामी, राकेश वर्मा,चन्दु कौशिक,वीणा वर्मा मीडिया प्रभारी-विक्रम प्रधान,गोपी साहू, भारती वर्मा कार्यालय प्रभारी-मिलेष नायक, सह.कार्यालय प्रभारी-युवराज सेन शोशल मीडिया प्रभारी – गुडडु साहू, यशवंत निर्मलकर, प्रकाश सिन्हा, करण यदु, रामेश्वर साहू, अनुप वर्मा,मंडल अध्यक्ष-प्रकाश यादव, दीपेश निर्मलकर, साजन श्रीवास,मनोज देवांगन, उत्तम देवांगन, ओखराज पटेल, मुकुल वर्मा, प्रकाश यादव , नीरज निर्मलकर , भुपेन्द्र सोनबेर, विनोद देवांगन, राजेन्द्र साहू , लव यदु, तामेश्वर साहू, प्रताप यादव, नितीन साहू सहित सैकड़ों की संख्या में पुरूष व महिला कार्यकर्ता शामिल रहे।
I don’t even know how I finished up here, however I believed this submit was once good.
I do not know who you might be but certainly you are going to a famous blogger if you happen to aren’t already.
Cheers!
Good post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon on a daily basis.
It will always be helpful to read articles from other authors and use something from their web sites.