मनोरंजन

सनी लियोनी का छलका दर्द, बोलीं- बेबी डाॅल से पहले बहुत कुछ झेलना पड़ा… इंडस्ट्री से नहीं मिला से कोई ऑफर और सपोर्ट

मुम्बई| मशहूर एडल्ट स्टार से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सनी लियोनी ने बेहद कम समय में ही इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था। वो पर्दे पर एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स और डांस नंबर्स कर चुकी हैं।

अभी हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए सनी लियोनी ने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मजह 21 की उम्र से ही उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा है। सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी ने अपने चुलबुले अंदाज में बेहद गंभीर और गहरी बातें शेयर कर दी हैं।

उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए वीडियो में बताया कि 21 साल की उम्र से ही उन्हें नफरत भरे कमेंट्स मिलने शुरु हो गए थे। उन्हें ईमेल के जरिए जजमेंटल और सेक्सेसिस्ट कमेंट भेजे जाते थे। उन्हें डांस मूव्स के लिए आलोचनाएं झेलनी पड़ीं।

उन्हें इंडस्ट्री से कोई ऑफर और सपोर्ट नहीं मिला, यहां तक कि उन्हें अवॉर्ड शो पर बायकॉट कर दिया गया।सनी ने आगे बताया इन सबके बाद आज वो अपने सपने को जी रही हैं, उन्होंने अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर गाना बेबी डॉल दिया है। उनके पास एक खूबसूरत परिवार है। वो एक सफल बिजनेस वुमन हैं, उन्होंने अपना खुद का मेकअप ब्रैंड स्थापित किया है। सनी आगे कहती हैं कि मैं जो भी हूं मुझे उस पर गर्व है, मैं खुद को खुद ही बनाने वाली महिला हूं।

Related Articles

185 Comments

  1. Nice blog right here! Also your site a lot up fast!
    What host are you the usage of? Can I am getting
    your affiliate link to your host? I wish my site loaded up as fast as yours lol

  2. Terrific post but I was wondering if you could write a litte more on this
    subject? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit
    more. Thanks!

  3. Hmm is anyone else experiencing problems with the images on this blog loading?
    I’m trying to figure out if its a problem on my end or
    if it’s the blog. Any suggestions would be greatly
    appreciated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button