खेलछत्तीसगढ़मनोरंजन

Good News: इन लोगो को फ्री में मिलेगा ‘रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज’ का पास, स्टेडियम में जाकर उठा सकेंगे मैच का आनंद

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज के 12, 14, 15 और 16 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले के पास नि:शुल्क वितरित किये जायेंगे।

जी हाँ, मैच के पास नि:शुल्क मिलेंगे, आइये जानते हैं कौन-कौन नि:शुल्क पास ले सकेंगे

आपको बता दें, ये पास मीडिया प्रतिनिधियों, पुरस्कार विजेताओं, मंत्रालय, संचालनालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सशस्त्र सेवा के जवानों, कक्षा 11वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एक-एक मैच निःशुल्क देखने के लिए वितरित किये जायेंगे।

इन सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। रायपुर कलेक्टर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर मीडिया प्रतिनिधियों को 12 मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए निःशुल्क पास दिए जाएंगे।

मीडिया प्रतिनिधि इस मैच का पास संयुक्त संचालक जनसम्पर्क विभाग  पंकज गुप्ता से मैच तिथि की सुबह 10:30 बजे से नि:शुल्क प्राप्त कर सकेंगे।

14 मार्च को श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैड लीजेंड्स मैच के लिए 11वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के पुरस्कार विजेता रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के ऑफिस एवं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव से मैच तिथि की सुबह 10:30 बजे से नि:शुल्क पास प्राप्त कर सकेंगे।

Related Articles

One Comment

  1. Spot on with this write-up, I absolutely feel this site needs far more attention. I’ll probably be returning to read more, thanks for the advice!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button