छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने नगद 41 लाख 80 हजार रुपयों का अवैध परिवहन करते एक आरोपी को धर दबोचा

महासमुंद। जिले में लगातार पुलिस सघन चेकिंग व मुखबिरों के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, आपको बता दें 41 लाख रुपए का अवैध परिवहन करते एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है।

आरोपी पुलिस को गुमराह करने व चेकिंग से बचने हेतु फोरव्हीलर कार को छोड़कर महेन्द्रा की सवारी बस से परिवहन कर रहा था।

पूरा मामला:

ग्राम सिरपुर महासमुंद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में माननीय मुख्यमंत्री छ0ग0 शासन में आगमन के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व होटल, ढाबा, वाहन चेक करने हेतु निर्देशित किया गया था।

साथ ही थाना/चैकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं अपराधिक गतिविधियों नजर रखी जा रही थी। तभी पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की आड़िसा से महासमुंद के रास्ते भारी मात्रा में पैसे ले जाया जा रहा है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग के थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग एवं नाकाबंदी की कार्यवाही कर अवैध रूप से पैसे का परिवहन करने वालो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। जिसपर थाना बसना की टीम द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किया।

वाहन चेकिंग के दौरान महेन्द्रा की एक बस क्रमांक CG 04 E 4107 जो बंलागीर से रायपुर चलने वाली को रोका गया। थाना की टीम बस में चढ़कर यात्रियों की चेकिंग करने लगी। जिसमें एक व्यक्ति संदिग्ध लगा उनसे उसका नाम पता पूछने पर नीतिश कुमार दास उर्फ चन्दू पिता निरंजन दास उम्र 22 वर्ष सा0 ब्राम्हणपारा थाना बलांगीर जिला बलांगीर ओड़िसा बताया।

संबंधित पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस की टीम को उसके जवाब को सूनकर अंदेशा हुआ है। फिर बैंग खोलकर दिखाने को कहा गया, व्यक्ति जब अपना बैंग खोला तो उसमें मारी मात्रा में रूपयों का बण्डल मिला।

दरअसल, बैंग में 500-500 रूपयें का 83 बण्डल राशि 41,50,000 तथा 100-100 रूपयें का 03 बण्डल राशि 30,000 रूपयें कुल राशि 41,80,000 रूपयें भरा हुआ था।

संदिग्ध व्यक्ति नीतिश कुमार से रूपये कहा से लाना और कहा ले जाना इसका कोई वैधानिक कागजात है तो दिखाने कहने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नही मिला। जिसपर थाना बसना की टीम द्वारा बैंग में रखें भारतीय मुद्रा 41,80,000 रूपयें को अपने कब्जें में लेकर धारा 102 जाफौ0 के तहत जप्त कर सुरक्षार्थ में ले लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button