बिग ब्रेकिंगभारतवारदात
सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 4 बच्चे समेत 5 लोग जिंदा जले, इलाके में मची भगदड़
किशनगंज। बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत जिंदा जलने से हो गई। हादसा सोमवार तड़के हुआ। जानकारी के मुताबिक शहर के सलाम कॉलोनी के एक घर में सोमवार तड़के सिलेंडर फटने से भीषण आग भड़क गई।
हादसे में जब तक लोग संभलते देखते ही देखते परिवार आग की तेज लपटों में घिर गया। इस अग्निकांड में एक ही परिवार के चार बच्चे और एक गृहस्वामी समेत पांच लोग जिंदा जल गए।
हादसे में घर के मुखिया की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Amazing blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere?
A theme like yours with a few simple adjustements
would really make my blog shine. Please let me know where
you got your theme. Thanks