छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: 9वीं-11वीं की परीक्षाओं के लिए गाइडलाइंस जारी, यहाँ जानिए विस्तार से
रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। यह निर्णय अभी सिर्फ रायपुर जिले के लिए है, बाकी के जिलों में कोरोना के हालात के मुताबिक शिक्षा विभाग परीक्षा को लेकर निर्णय करेगा।
परीक्षा की तारीख स्कूल प्रबंधन तय करेगी। हालांकि ऑनलाइन परीक्षा कराने में चुनौतियां काफी ज्यादा है। कई ऐसे भी बच्चे हैं, जिनके घरों में स्मार्टफोन नहीं है, ऐसी स्थिति में पर्चा उन तक पहुंचाना और फिर पेपर को मंगाना दोनों ही बड़ी चुनौती होगी।
हालांकि डीईओ ने ये विकल्प भी दिया है कि अगर किसी के पास स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं है तो अभिभावकों की सहमति से परीक्षा ऑफलाइन भी आयोजित कराई जा सकती है।
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.
Отправьтесь в увлекательное
путешествие в мир греческой мифологии с увлекательным
онлайн-слотом, который завоевал сердца многих азартных
игроков.