छत्तीसगढ़
अब छुट्टी के दिन भी खुलेगा पंजीयन कार्यालय, रजिस्ट्री के लिए सुबह-शाम आधा घंटा बढ़ा
राजनांदगांव। पंजीयन कार्यालय में ई-पंजीयन के लिए ऑनलाईन अपॉइंटमेंट सिस्टम लागू है। मार्च माह में कार्य की अधिकता एवं टोकन बुकिंग की स्थिति को देखते हुए पक्षकारों की सुविधा के लिए सुबह-शाम आधा घंटे की बढ़ोतरी की गई है।
मार्च माह के शनिवार अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्य होगा।रजिस्ट्री कार्य का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत ऑनलाईन टोकन लेने वाले लोगों को भी इस समय तक रजिस्ट्री कराने के लिए टोकन लेने की व्यवस्था की गई है।
jazz music
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.