अजब प्रेम की जगब कहानी: 80 साल के बुजुर्ग से हुआ महिला को प्यार, सौतेला बेटा भी उससे 30 साल बड़ा
द गुप्तचर डेस्क| प्यार की अजब-जगब कहानियो मे एक ये भी हैरान कर देने वाली लव स्टोरी है,जहा एक युवती को अपने से 51 वर्ष बड़े आदमी प्यार हो गया| जिससे शादी करने वाली यह युवती ने कहा कि उनका प्रेमी बहुत ही केयरिंग हैं. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने पति के बेटों के लिए मां की भूमिका नहीं निभा पाती है क्योंकि वे सौतेले बेटे भी उम्र में उनसे करीब 30 साल बड़े हैं|
यह लव स्टोरी दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में रहने वाली 29 वर्षीय टर्जेल रैसमस की हैं, जिसकी मुलाकात 2016 में 80 साल के विल्सन रैसमस से हुई थी इन दोनों के बीच में उम्र का इतना लंबा फासला होने के बावजूद वे दोनों पहली ही मुलाकात में एक दूसरे के प्यार में पड़ गए|
यहां तक कि विल्सन के एक पोते की उम्र टर्जेल के लगभग बराबर है|पहली ही मुलाकात के बाद वे एक दूसरे को डेट करने लगे. विल्सन भी कम उम्र की पत्नी चाहते थे जो इस बुढ़ापे में उनकी जरुरतों का ख्याल रख सकें|
टर्जेल का कहना है कि उनके पति के उम्र से उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता है उल्टे उन्हें उनके जीवन के अनुभवों और ज्ञान का फायदा मिलता है|
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.