Uncategorizedगुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारतवारदातसियासत

भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाह्नन पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा के साथ फूँका भूपेश का पुतला

भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाह्नन पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा के साथ फूँका भूपेश का पुतला

guptchar\vikram

रायपुर।भाजपा फाफाडीह मंडल एवं भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर शहर जिला के कार्यकर्ताओ ने मिलकर किया भूपेश बघेल का पुतला दहन बुधवार को सभी मण्डलों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था । इस संबंध में फाफाडीह के मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने मीडिया प्रभारी विक्रम प्रधान कार्यकर्ता गण की मौजूदगी में बताया कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार आई है तब से चारों ओर आराजकता का माहौल है। पुलिस प्रशासन की उदासीनता अपने चरम सीमा पर है। हर दिन बलात्कार, लूट, चोरी व हत्या जैसे घटनाएं हो रही है। वहीं शासकीय दफतरों में भ्रष्टाचार अपनी शीर्षस्थ स्थान में पहुंच चूका है। नशाखोरी का आलम यह है कि बच्चे सड़क, चौक व चैराहों में खुले आम नशा कर अप्राकृतिक कृत्यों को अंजाम दे रहे हैें। इसके विपरीत राज्य के मुखिया असम चुनाव में अपने प्रांत को छोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं। जिसका सीधा तात्पर्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना राजनीतिक नंबर बढ़ाना चाहते हैं । जिसका पूरा सभ्य समाज विरोध करता है। इसी के मददेनजर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता सभी मण्डलों में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भूपेश बघेल का पुतला फूंककर अपना विरोध जता रहें है ।
कार्यक्रम उपस्थित कार्यकर्ता गण
दिलीप सारथी गोपाल सोना गोरेलाल नायक अखिलेश पवार गोपाल ठाकरे उमेश घोरमोड़े देवदास साहू भगवान यादव विक्रम प्रधान वंदना राठौर कृतिका जैन अशोक बघेल मोनू सलूजा पिंटू जंघेल संजय शर्मा दिनेश साहू केदार यादव चिराग पंड्या जितेंद्र गडेचा नरेंद्र जंघेल कमल विहार बिट्टू शर्मा दीपेश निर्मलकर गौतम महानंद मनजीत सैनी लक्ष्मी नारायण श्रीमती ललिता यादव कुशाल गिरी गोस्वामी राजू तिवारी विमला कुमार लक्ष्मण सागर मुकेश पटेल हार्दिक पटेल योगी साहू अजय जगत प्रकाश बाग पंकज मंगतानी कान्हा यादव समस्त देवतुल्य कार्यकर्त्तागण ।

Related Articles

2 Comments

  1. Hey! I could have sworn I’ve been to this blog before but after checking through some of the post I realized it’s new to
    me. Nonetheless, I’m definitely glad I found it and I’ll be book-marking and checking
    back often!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button