होली कब है? ‘गब्बर’ की तरह लोग गूगल से पूछ रहे सवाल, ये रहे इनके जवाब
द गुप्तचर डेस्क| हमारे यहां जब भी कोई त्योहार का समय आता है तो लोग ‘गूगल बाबा’ से उसे लेकर सवाल-जवाब शुरू कर देते हैं| हालांकि, साल शुरू होने से पहले लोग कैलेंडर तो ले लेते हैं, लेकिन कभी पलटकर उसे नहीं देखते. यहीं कारण है कि गूगल में अजीबोगरीब सर्च टैग्स आने शुरू हो जाते हैं|
अब ताजा मामला होली का ही ले लीजिए, मतलब ये त्योहार आने से एक महीने पहले ही लोग ‘गब्बर’ बन जाते हैं और गूगल से सवाल-जवाब करना शुरू कर देते हैं|
अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए कैसे-कैसे टैग्स उभकर हमारे सामने आ रहे हैं| होली कब है, होली कब है गूगल, होली कब की है, 2021 की होली कब है|
ये देखिए तस्वीर

गूगल पर लोग होली को लेकर पूछ रहे है ये सवाल
अब अगर आप भी इस छोटी सी चीज के लिए गूगल बाबा को कष्ट दे रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार होली 29 मार्च की है और होलिका दहन 28 को है, होली वसंत ऋतु में फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है|
यह रंगों का त्योहार है. यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहला दिन होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंग खेला जाता है. फाल्गुन मास में मनाए जाने के कारण होली को फाल्गुनी भी कहते हैं|
Thanks in favor of sharing such a fastidious thinking, paragraph is fastidious, thats why i have
read it completely
If you want to get a good deal from this article then you have to apply these techniques
to your won web site.