मनोरंजन

होली कब है? ‘गब्बर’ की तरह लोग गूगल से पूछ रहे सवाल, ये रहे इनके जवाब

द गुप्तचर डेस्क| हमारे यहां जब भी कोई त्योहार का समय आता है तो लोग ‘गूगल बाबा’ से उसे लेकर सवाल-जवाब शुरू कर देते हैं| हालांकि, साल शुरू होने से पहले लोग कैलेंडर तो ले लेते हैं, लेकिन कभी पलटकर उसे नहीं देखते. यहीं कारण है कि गूगल में अजीबोगरीब सर्च टैग्स आने शुरू हो जाते हैं|

अब ताजा मामला होली का ही ले लीजिए, मतलब ये त्योहार आने से एक महीने पहले ही लोग ‘गब्बर’ बन जाते हैं और गूगल से सवाल-जवाब करना शुरू कर देते हैं|

अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए कैसे-कैसे टैग्स उभकर हमारे सामने आ रहे हैं| होली कब है, होली कब है गूगल, होली कब की है, 2021 की होली कब है|

ये देखिए तस्वीर

Holi Google Question

गूगल पर लोग होली को लेकर पूछ रहे है ये सवाल

अब अगर आप भी इस छोटी सी चीज के लिए गूगल बाबा को कष्ट दे रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार होली 29 मार्च की है और होलिका दहन 28 को है, होली वसंत ऋतु में फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है|

यह रंगों का त्योहार है. यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहला दिन होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंग खेला जाता है. फाल्गुन मास में मनाए जाने के कारण होली को फाल्गुनी भी कहते हैं|

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button