छत्तीसगढ़मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा का इंडियन रेस्टोरेंट ‘सोना’ जल्द होगा शुरू, जानें मेन्यू में क्या है खास

मुंबई| बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में अपना नया रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी शुरू कर दी  है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति के साथ मिलकर न्यूयॉर्क में स्थित इस रेस्टोरेंट का नाम ‘सोना’ रखा है. एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्वीट करते हुए बताया है कि उनके रेस्टोरेंट की अधिकारिक वेबसाइट शुरू हो गई है. जिसके बाद से ही उनके रेस्टोरेंट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा ”न्यूयॉर्क शहर हमारी वेबसाइट अब लाइव है” उनका ये ट्वीट पढ़ने के बाद उन्हें दुनिया भर से कई बधाई के संदेश आए हैं. आपको बता दें, प्रियंका ने इससे पहले भी कई बड़े निवेश किए हैं. जहां उन्होंने बंबल नाम के एक बड़े डेटिंग एप के साथ करार करते हुए उसे भारत में लॉन्च किया है. वहीं उन्होंने ने हेयर प्रोडक्ट से जुड़ा एक ब्रांड भी शुरू किया है.

सोना की वेबसाइट के मुताबिक, इस डाइनिंग रूम में 8 से 30 लोग साथ खाना खा सकते हैं. सोना रेस्टोरेंट में खाने की जिम्मेदारी फेमस शेफ हरी नायक को दी गई है. जो कि जायकेदार भारतीय खाने के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. ऐसे में हरी इस रेस्टोरेंट में कुछ नया सर्व करेंगे. प्रियंका के रेस्टोरेंट में कोफता कोरमा, काइमा राइस और अपम के अलावा कई नई डिश परोसी जाएगी.

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस नए रेस्टोरेंट के इंटीरियर पर खासा ध्यान दिया है. भले ही रेस्टोरेंट छोटा हो लेकिन यहां की खूबसूरती और खाने के मेन्यू में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है.

हालांकि इसकी शुरुआत मार्च के अंत तक होगी . लेकिन उससे पहले ही सोना खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं सोना की एक झलक देखने के लिए फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है.

Related Articles

269 Comments

  1. My brother suggested I would possibly like this website. He used to be totally right.

    This publish truly made my day. You can not imagine simply how a lot time I had spent for this info!
    Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button