छत्तीसगढ़

तृतीय लिंग पुनर्वास केंद्र ‘गरिमा गृह’ में प्रवेश हेतु सूचना जारी, जानिए प्रवेश की प्रक्रिया

रायपुर| तृतीय लिंग ( ट्रांसजेंडर)  पुनर्वास केंद्र गरिमा गृह में प्रवेश के लिए सुचना जारी कर दिया गया हैं| सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा आगामी अप्रैल 2021 से रायपुर  में तृतीय लिंग समुदाय के आवासहीन ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक पुनर्वास केंद्र का संचालन किया जाने वाला हैं, जिसका शुभारम्भ 1 अप्रैल से होने वाला हैं|

बता दें, जारी सुचना में बताया गया हैं की यहां रहने वाले व्यक्तियों को भोजन,  रहने की उत्तम सुविधा व प्रशिक्षण की व्यवस्था मुहिम कराई जाएगी| पुनर्वास केंद्र में रहने वाले व्यक्तियों को छह माह व अधिकतम 1 साल तक अनिवार्य रूप से रहना होगा|

अतः इच्छुक ट्रांसजेंडर व्यक्ति दिनांक 31 मार्च 2021 शाम 5:00 बजे तक संपर्क करें. इस पुनर्वास केंद्र में प्रवेश लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी.

जानिए प्रवेश की प्रक्रिया:

1 आर्थिक रूप से कमजोर व आवासहीन ट्रांसजेंडर व्यक्ति द्वारा पुनर्वास केंद्र के लिए आवेदन फॉर्म भरा जाएगा.

2  इच्छुक ट्रांसजेंडर व्यक्ति अपने को साथ चार पासपोर्ट साइज का फोटो तथा एक परिचय पत्र लाना होगा.

3 प्रवेश फॉर्म जमा होने के बाद एक औपचारिक साक्षात्कार लिया जाएगा.

4 इच्छुक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को पुनर्वास केंद्र/ छात्रावास के नियमों का पालन करना होगा.

5 प्रवेश पाने वाले ट्रांसजेंडर व्यक्ति को निशुल्क भोजन रहने की उत्तम व्यवस्था तथा इच्छा अनुसार कौशल विकास के प्रशिक्षण तथा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे

6 आवेदन देने वाले ट्रांसजेंडर व्यक्ति को न्यूनतम छह माह तथा अधिकतम 1 साल तक रहना अनिवार्य होगा.

नोट: अब तक जो भी आर्थिक रूप से  कमजोर , आवासहीन ट्रांसजेंडर  जो अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हो,  कौशल विकास प्रशिक्षण लेना चाहते हो अथवा सुरक्षित माहौल में जीवन व्यतीत करना चाहते हो. दिनांक 31 -3- 2021 शाम 5:00 बजे तक हमें संपर्क कर सकते हैं. (विद्या राजपूत -9009448443) (रवीना-6261676907)

Related Articles

6,445 Comments

  1. It’s in point of fact a great and useful piece of info. I am happy that you just shared this helpful info with us. Please keep us informed like this. Thank you for sharing.