भारत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द;आर्मी अस्पताल में भर्ती, 3 मार्च को लगवाई थी वैक्सीन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आरएंडआर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति की हालत अभी स्थिर है। शुक्रवार को नई दिल्ली में सेना के अनुसंधान और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। राष्ट्रपति का नियमित परीक्षण किया गया और अब वह निगरानी में हैं।

राष्‍ट्रपति कोविंद ने 3 मार्च को कोराना वैक्‍सीन का पहला डोज लगवाया था। राष्‍ट्रपति अपनी बेटी के साथ आर्मी हॉस्पिटल पहुंचे थे और वहां उन्होंने वैक्‍सीन लगवाई थी।

Related Articles

One Comment

  1. Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any tips on how
    to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there!
    Thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button