एक्सीडेंटल शादी: इस शादी को देख हैरान हुए सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- क्या ये हमारे साथ हो सकता है?
द गुप्तचर डेस्क| हम सभी जानते हैं कि टीवी की दुनिया में सास-बहू वाले सीरियल्स का दबदबा शुरू से ही रहा है, लेकिन कई बार इन सीरियल्स की कहानी ऐसी होती है कि वीडियो देख लोग बोलते है अरे मोरी मैया, जे का देख लियो? ऐसा ही कुछ इन दिनों भी वायरल हुआ जिसे देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.
यूं तो आपने शादियां तो कई देखी होंगी लेकिन टीवी सीरियल की यह ‘एक्सीडेंटल शादी’ को देखने के बाद एक पल को आप भी कंफ्यूजिया जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया, जिसे लोगों द्वारा पंसद बनावटी ज्यादा बताया जा रहा है.
ये देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठकर तैयार हो रही होती है. लेकिन तभी अचानक से एक लड़का आता है और ड्रेसिंग टेबल से कंघी उठाता है. इन सबके बीच टेबल पर रखी सिंदूर की डब्बी से कुछ सिंदूर उसकी शेरवानी की आस्तीन में भर जाता है.
ऐसे में वो लड़का जब अपने बालों को कंघी कर रहा होता है तो वह तभी उसके आस्तीन से सिंदूर बड़े ही नाटकीय अंदाज में लड़की की मांग में जाकर गिर जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर यूजर @Shayonnita15 ने शेयर किया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 60 हजार से अधिक व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Valuable info. Fortunate me I discovered your website accidentally, and I am surprised why this accident did not came about in advance!
I bookmarked it.