मनोरंजन

बच्चे को पहली बार चलता देख पिता ने दिया कमाल का रिएक्शन, भावुक हुए सोशल मीडिया यूजर्स

द गुप्तचर डेस्क| सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन बच्चों के प्यारे वीडियो छाए रहते हैं. जिनमें से कुछ वीडियो देखने के बाद हंसी छूट जाती है तो वहीं कुछ वीडियो को देखकर इंसान खुशी से चहक उठता है. इन दिनों एक ऐसा ही कमाल की वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा पहली बार अपने पैरों पर खड़े होकर चलता है. ये नजारा देखकर बच्चे का पिता भावुक हो जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कई लोग ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. एक ओर जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि किसी भी मां-बाप के लिए इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता, जब उसका बच्चा पहली बार खुद चलने की कोशिश करें. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यकीनन इस लम्हें का इंतजार हर पैरेंट्स को रहता है. ऐसे में भावुक होना स्वाभाविक है.

यहां देखिए लोगों के रिएक्शन

वीडियो देख खुश हुए लोग

वीडियो पर दिल हारे लोग

 

इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई इसे बार-बार देख रहा है. इसके साथ ही इस वीडियो को लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी खूब शेयर कर रहे हैं. यही वजह है कि ये वीडियो इतनी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. हालांकि ये वीडियो पुराना है मगर एक यूजर के शेयर किए जाने के बाद ये फिर से वायरल हो रहा है.

इस बात से तो हम सभी वाकिफ है कि बच्चों की क्यूनेट किसी का भी दिल जीत लेती है. मगर इस वीडियो में बच्चे के पिता के रिएक्शन को देखने के बाद लोग खुश हो उठे. इसलिए सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग बच्चे की पिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जब भी किसी बच्चे का इसी तरह का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में पोस्ट किया जाता है, तो उसे जमकर वाहवाही मिलती है.

Related Articles

2 Comments

  1. Hi there! I just wanted to ask if you ever have any trouble with hackers?

    My last blog (wordpress) was hacked and I ended up losing
    several weeks of hard work due to no data backup.
    Do you have any solutions to stop hackers?

  2. I was suggested this web site by my cousin. I am not sure whether this post is
    written by him as no one else know such detailed about my difficulty.

    You’re incredible! Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button