सियासत

तमिलनाडु में भाजपा की हुई फजीहत, पार्टी ने प्रचार में इस्तेमाल किया कांग्रेस सांसद की पत्नी की फोटो

चेन्नई। तमिलनाडु की बीजेपी ईकाई को उस वक्त फजीहत का सामना करना पड़ा जब उन्होंने चुनाव प्रचार के समय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, मगर उस वीडियो में जिस महिला स्टार को दिखाया गया है वो कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि चिदंबरम थीं।

यह बात जैसे ही सामने आई, उस वीडियो को बीजेपी ने तुरंत ही अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया।असल में, बीजेपी ने तमिलनाडु में जनता के सामने अपनी स्कीम्स और घोषणापत्र को जाहिर करने के लिए एक वीडियो शेयर किया।

इसी वीडियो में तमिलनाडु की संस्कृति का जिक्र किया गया है, तो उसमें श्रीनिधि चिदंबरम को भरतनाट्यम नृत्य करते हुए दिखाया गया है। बात यह है कि जिस गाने पर वह नृत्य कर रही हैं उसे राज्य के पूर्व सीएम करुणानिधि ने लिखा था।

बीजेपी की किरकिरी होना तय ही था। वीडियो शेयर होने के बाद बीजेपी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। बीजेपी ने उस वीडियो को अपने अकाउंट से हटा दिया।

आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि चिदंबरम एक स्टार होने के साथ ही मेडिकल प्रोफेशनल भी हैं। तमिलनाडु की कांग्रेस ने भी इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, “हम जानते हैं कि ‘सहमति’ शब्द को समझना आपके लिए कठिन है, मगर आप मिसेज श्रीनिधी कार्ति चिदंबरम की तस्वीर को बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपने जो किया है, उससे साबित होता है कि आपका प्रचार झूठा है।”

आपको बता दें तमिलनाडु की सभी विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण चुनाव होना है, जबकि मतगणा 2 मई को होगी। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया है, जबकि कांग्रेस ने डीएमके गठबंधन कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button