रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव हो गया है। आज भी कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई गई है।
बुधवार रात से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में रुक-रुक कर बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की वजह से तापमान में 4 से 5 डिग्री गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि बेमौसम बारिश की वजह से 12 फरवरी तक तापमान में गिरावट जारी रहेगा।