छत्तीसगढ़

अचानकमार टाईगर रिजर्व में शावक की मौत, हुआ टाइगर का शिकार, कैमरे में ट्रैप हुई तस्वीर

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व के टिंगीपुर में मेल टाइगर के शिकार से एक शावक की मौत हो गई है। टिंगीपुर और आसपास के एरिया में जितने भी ट्रैप कैमरे लगाए गए थे उनमें बाघ की तस्वीर कैद हो गई है।
टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी यह पुष्टि कर दी है कि शावक की मौत टाइगर के हमले से ही हुई है। वन विभाग के अफसर कैमरे के मैमोरी चिप से मिले तस्वीरों का एनालिसिस कर रहे हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शिकार करने वाला टाइगर पुराना है या ATR में बाघ की संख्या बढ़ गई है।
READ MORE: राजधानी में नहीं थम रही चोरी, शराब की दुकान से लाखों रुपए पार, पीने के लिए शराब भी ले उड़े चोर 
एक फीमेल और दो मेल टाइगर बाघ के शावक को जंगल में छोड़ कर ATR के बाहर घूम रहे हैं। ऐसे में टाइगर की सुरक्षा को लेकर काफी खतरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बाघ रेलवे लाइन पार कर गांव तक पहुंच गया है। इस बाघ ने गांव के एक भैंस पर हमला भी किया था। वन विभाग के अफसरों को तीनों बाघों का पता नहीं है।

Related Articles

Back to top button