छत्तीसगढ़

CG WEATHER UPDATE: हवा की दिशा में हुआ बदलाव, रायपुर समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ समय पहले मौसम में हुए बदलाव की वजह से हल्की बारिश हुई थी। अब एक बार फिर हवा की दिशा में बदलाव होने के कारण गुरुवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही हैं।
रायपुर सहित मध्य इलाके में बादल रहने के साथ हल्की बारिश गिरने की आशंका है। अभी प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से हवा आ रही है, जिसके कारण तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।
READ MORE: IND vs WI: पहले वनडे में टीम इंडिया बनाएगी ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनेगी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री ज्यादा और रात का न्यूनतम पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। आज हवा की दिशा दक्षिण होते ही इसमें तेजी से बढ़ोतरी होगी और गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर भी प्रदेश में नजर आएगा।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा का कहना है कि बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर हो सकता है। इसका कुछ प्रभाव रायपुर समेत आसपास के मध्य इलाके में भी देखने मिल सकता है। शुक्रवार से मौसम में पुन: बदलाव का अनुमान लगाया जा रहा है और हवा की दिशा एक बार फिर से बदलने की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट की स्थिति बन सकती है।

Related Articles

Back to top button