गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत

किसानों के लिए खुशखबरी : अकाल प्रभावित किसानों के खाते में आएंगे प्रति एकड़ 9 हजार की मदद राशि

रायपुर. पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा राजनीतिक तूफान भले ही पूरी तरह से नहीं थमा है, लेकिन सरकार का कामकाज पहले की तरह रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मुलाकात की और कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर मछुआ कांग्रेस की बैठक में हिस्सा भी लिया। वहां अकाल प्रभावितों को लेकर एक बड़ी घोषणा भी की। फिर गुजरात विधानसभा से आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी विभागीय समीक्षा बैठक की। दिन में लोगों से मुलाकात की और देर शाम राजकुमार कॉलेज जाकर बैडमिंटन खेला।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मछुआ कांग्रेस के राज्य स्तरीय सम्मेलन में अकाल प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा, अभी राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते अकाल की स्थिति निर्मित हो गई है। छत्तीसगढ़ की सरकार हर विपदा में किसानों के साथ खड़ी है। जिन किसान भाइयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो-कुटकी,अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा के अभाव में उत्पादन हो अथवा न हो, उन्हें सरकार प्रति एकड़ 9000 रुपए की सहायता देगी।
डेढ़ सप्ताह बाद राजधानी लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी रविवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में खून समेत अन्य जांच की सुविधा नहीं है, वहां सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की जाए। स्वास्थ्य विभाग इन सैंपल को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजेगा। मरीजों को रिपोर्ट ऑनलाइन मेल, एसएमएस या वॉट्सएप पर दी जाए, ताकि मरीजों को अस्पताल भटकना नहीं पड़े। इस व्यवस्था को 6 महीने में प्रदेश भर में पूरी तरह से लागू करने के निर्देश हैं।

Related Articles

Back to top button