छत्तीसगढ़

निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था नक्सलियों का एरिया कमांडर, पुलिस ने धर दबोचा…

बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने गुरुवार को नक्सलियों के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली बेमेतरा के किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचा था। पुलिस को इसकी भनक लग गई। एसपी के निर्देश के बाद बेमेतरा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने पहुंचे नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोतवाली बेमेतरा को यहां के एक अस्पताल में नक्सली के पहुंचने की सूचना मिली। दरअसल नक्सली यहां अपना इलाज कराने पहुंचा था। पुलिस को जैसे ही पता चला एक टीम ने बेमेतरा के उक्त अस्पताल में दबिश देकर नक्सली को दबोच लिया। इसके बाद नक्सली को कोतवाली थाने लाया गया है। फिलहाल गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है पकड़ा गया नक्सली एरिया कमांडर बताया जा रहा है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: चार पहिया वाहन में गांजा तस्करी करते गांजा तस्कर गिरफ्तार

बेमेतरा एसपी ने की पुष्टि

नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि बेमेतरा एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने की है। उन्होंने तीरंदाज को बताया कि निजी अस्पताल में नक्सली के इलाज कराने पहुंचने की सूचना मिली थी। इसके बाद पीएस बेमेतरा की एक टीम ने अस्पताल पहुंचकर नक्सली को हिरासत में लिया है। फिलहाल नक्सली से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button