Coronavirus Omicron Live Updates: देश में कोरोना संक्रमण में तेजी से उछाल हो रहा है। शुक्रवार को 3.47 लाख(3,47,254) नए कोरोना मामले सामने आए।
यह संख्या गुरुवार से 29,722 ज्यादा है। वहीं कोरोना से हुई मौतों में भी एकाएक उछाल देखने को मिला है। देश में एक दिन में 703 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
देश में अत्यधिक संक्रमणीय वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 9,692 तक पहुंच गई है। मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 703 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 341 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,88,396 हो गई है।
भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 20 लाख के पार करते हुए 20,18,825 हो गया है, कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत से बढ़कर 5.23% हो गई है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर एक बार फिर बढ़कर 17.94% तक पहुंच गई है।
इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,60,43,70,484 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 70,49,779 लोगों का टीकाकरण किया गया है।