छत्तीसगढ़

Mor Mayor Mor Dwar in Raipur: राजधानी रायपुर में आज से “मोर महापौर मोर द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ, बिजली पानी की समस्याओं पर होगी बात

Mor Mayor Mor Dwar in Raipur:  राजधानी रायपुर (Raipur) में आज से मोर महापौर (Mayor) मोर दुवार कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस आयोजन के तहत महापौर एजाज ढेबर (Aijaz dhebar) लोगो से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे। यह कार्यक्रम पांच अगस्त तक चलेगा। इसकी शुरुआत संत कबीर दास वार्ड तीन स्थित गोगांव के शासकीय मिडिल स्कूल के शिविर से होगी।

इन समस्याओं के बारे में होगी चर्चा

पानी, बिजली, सफाई, सड़क, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म -मृत्यु प्रमाण-पत्र, मतदाता सूची, आश्रय निर्माण, संधारण कार्य, नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से सभी 70 वार्डों में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में शासकीय विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, श्रम, समाज कल्याण, चिकित्सा, राजस्व आदि से जुड़ी नागरिक समस्याओं का भी समाधान करा सकते हैं।

महापौर के साथ यह सब भी होंगे शामिल

आयोजन में नगर पालिक निगम रायपुर के अलावा शासकीय विभागों जैसे स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, श्रम, समाज कल्याण, चिकित्सा, राजस्व के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य, संबंधित वार्ड पार्षद निर्धारित वार्ड में उपस्थित रहेंगे. इसके लिए नगर निगम कार्यालय से सभी बस में एक साथ अलग-अलग वार्डों के लिए रवाना होंगे।

इसे भी पढ़ें- Illegal recovery: अवैध वसूली करते पकड़ाए दो कांग्रेसी नेता, होटल कारोबारी ने पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

Related Articles

Back to top button