छत्तीसगढ़

बेमेतरा बना इफ्को जिला, मिलेंगी ये सुविधाएँ……….

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग रायपुर द्वारा दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले को इफ्को जिला घोषित किया गया हैं. यह फैसला जिले को उसके कृषि और उद्यानकी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लिया गया है. बता दे बेमेतरा दलहन, तिलहन और शाक-सब्जी में विशेष स्थान रखता है. कृषि विभाग के उपसंचालक एम डी मानकर के अनुसार, जिले में उर्वरक की खपत वर्तमान खरीफ में 62394 मीटर टन हो गया है.

इफ्को जिला बनने से इफ्को कंपनी द्वारा यहाँ उन्नत तकनीक प्रदर्शन के साथ साथ किसानों के लिए कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. साथ ही उर्वरक प्रदाय और किसानों को अधिकतम एक लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा. इसका उद्देश्य कृषि लगत कम कर उछ गुणवत्तापूर्ण फसल उत्पादन में वृद्धि करना है. कार्यक्रम तीन वर्ष के लिए है जिसके लिए क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button