छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के शिवा मानिकपुरी ने 6 किलो कॉफी से बनाई पेंटिंग, अब गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने को तैयार

Largest Coffee Painting: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh)में नायब हीरों की कमी नही है। ऐसे ही एक रंगोली आर्ट (Rangoli Art)से जुड़े शिवा मानिकपुरी है जो कॉफी के इस्तेमाल से आज तक की सबसे बड़ी कॉफ़ी वाली पेंटिंग (Painting)बनाने वाले है। यह पेंटिंग गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World record) में भी दर्ज कराई जाएगी। इसे बनाने में शिवा को कुल 6 लाख रुपयों का खर्च आया है।

मां को समर्पित पेंटिंग

शिवा ने इस पेंटिंग (Painting)के लिए अपनी मां की छवि को चुना है। उनका कहना है की उनकी मां दुनिया में उनके लिए सबसे बड़ी है क्योंकि वो ही उन्हें दुनिया में लेकर आई है। इस पेंटिंग में कुल 6 किलो कॉफी का इस्तमाल किया जा रहा है साथ ही 40 लीटर प्राइमर भी लगा है. जिसके लिए 6 लाख रुपए खर्च होंगे। शिवा को इस क्षेत्र में लगभग 10 सालो का अनुभव है।

Largest Coffee Painting Shiva Manikapuri

इससे पहले भी बन चुका है कॉफी के नाम रिकॉर्ड

शिवा ने बताया कि” इससे पहले दुबई की कलाकार ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की के नाम रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 4.5 किलो कॉफी के दानों के साथ कॉफी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड तैयार किया था. लेकिन शिवा की पेंटिंग उस पेंटिंग से काफी बड़ी है और इसमें 6 किलो कॉफी का इस्तेमाल होने वाला है इसलिए उम्मीद है की यह पेंटिंग पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

इसे भी पढ़ें- जशपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल का सीएम बघेल ने किया उद्घाटन, कहा- ‘लौट आया वैभव’

Related Articles

Back to top button