लाइफ़वर्थ हॉस्पिटल में अब कोरोना का सबसे विश्वसनीय जाँच RT – PCR पद्धति होगाl
द गुप्तचर..
रायपुर/लाइफवर्थ परिसर में लाईफवर्थ डेग्नोस्टिक मौलिक्यूलर एवं वायरोलॉजी लैब की शुरूआत हुई है जिसका अवलोकन कल माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने किया । यह लैब कोविड -19 के संक्रमण का पता लगाने में सबसे विश्वसनीय जाँच RT – PCR पद्धति से जॉच करेगी । वर्तमान में भारत सरकार व विश्व स्वास्थ्य संगठन , कोरोना जॉच के लिये RT – PCR पद्धति को ही श्रेष्ट एवं सबसे विश्वसनीय जॉच माना गया है । जहाँ एक तरफ कोरोना जॉच की बाकी पद्धतियां जैसे रैपिट ऐन्टिजन टेस्ट में वायरस के छूटे जाने की संभावना बनी रहती है । और बहुत से मरीजो के गलत निगेटिव बता दिया जाता है । RT PCR पद्धति में इसकी संभावना न के बराबर है वही इसमें गलती से पॉजिटिव आने की संभावना नहीं है । • इस लैब में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है यह लैब LABL एवं ICMR से मान्यता प्राप्त है । • वर्तमान में रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में यहाँ पहली प्रायवेट RT – PCR लैब है जिससे अब लोगों को शहर के भीतर ही यह सुविधा मिलेगी और अबतक जो संस्थाएं दिल्ली और मुम्बई जॉच भेजती थी जिसमें दो से तीन दिन लगते थे उन्हें अब यह जॉच रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जायेगी ।