छत्तीसगढ़

भिलाई में आज से शुरू होगा मेंटेनेंस का काम, 3.5 घंटे बिजली रहेगी गुल, जानिए..

भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के सेक्टर एरिया में टाउनशिप प्रबंधन ने दिवाली से पहले वार्षिक मेंटेनेंस हेतु अलर्ट जारी कर दिया है। सेक्टर वासियों को सुनिश्चित कर दिया गया है कि वे इस दौरान अपना सारा काम सुबह 10 बजे से पहले ही निपटा लें और अपनी जरूरतों के लिए पानी भी स्टोर कर लें।
भिलाई इस्पात संयंत्र(BSP) 23 अक्टूबर से मेंटेनेंस का काम शुरू करने वाला है। इस वजह से 23-30 अक्टूबर तक अलग-अलग सेक्टरों व इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस भी क्षेत्र या सेक्टर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, वहां पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक(3.5 घंटे) बिजली आपूर्ति बाधित रहने की आशंका जताई गई है।
READ MORE: अपने ही दोस्त की बहन से युवक ने किया दुष्कर्म, देर रात मैसेज करके घर से बाहर बुलाया, फिर घसीटकर….
नगर सेवाएं विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की गई है। बिजली बंद रहने के समय पानी सप्लाई का कार्य भी बाधित होगा। इस मेंटेनेंस के चलते दुर्ग के बहुत से ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
READ MORE: कर्मचारी ने भोजन भत्ते की मांगी राशि, तो अफसर ने दी धमकी, कहा- हल्के में मत लेना, औकात याद दिला दूंगा
जानिए कब किस इलाके में बंद रहेगी बिजली
23 अक्टूबर को सेक्टर-4 व 5 तथा इंदिरा प्लेस।
25 अक्टूबर को सेक्टर- 1 व सेक्टर- 2 का आधा भाग।
26 अक्टूबर को सेक्टर-2 का शेष आधा भाग व सेक्टर-6 का एक तिहाई भाग।
27 अक्टूबर को सेक्टर-4।
28 अक्टूबर को खुर्सीपार जोन-1, 2, 3 कैम्प क्षेत्र।
29 अक्टूबर को सेक्टर-10।
30 अक्टूबर को रुआबंधा और रिसाली सेक्टर में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
READ MORE: प्रदेश में तस्कर अनकंट्रोल, नाकाबंदी तोड़ पुलिस की ही गाड़ी को मार दी टक्कर, फिर हो गए फरार, 2 पुलिसकर्मी घायल
दुर्ग के ग्रामीण इलाकों में भी बिजली बंद
25 को दनिया, परसदा, गाड़ाघाट, तुमाकला, तुमाखुर्द, जरहा तुमा।
26 को बोरी, फुंडा, टेकापार, नवागांव, करेली बड़े पुरदा।
27 को गाड़ाडीह, घसरा, खिलोराकला, खिलोराखुर्द, सिलतरा, पुरदा।
28 को बोरी, दनिया
29 को 33केवी जेवरा से अरसनारा एबी स्वीच।
30 को पीजीसीआईएल।
1 नवंबर को मेडिकल कॉलेज, आईआईटी भिलाई।

Related Articles

Back to top button